Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraमुख्यमंत्री शिंदे की ‘शिवसेना’ ने विधायकों के लिए जारी किया व्हिप

मुख्यमंत्री शिंदे की ‘शिवसेना’ ने विधायकों के लिए जारी किया व्हिप

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सोमवार से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अपने सभी विधायकों को पूरे समय उपस्थित रहने को लेकर व्हिप जारी किया है। ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट को घेरने के लिए ऐसा किया गया है।
शिंदे और 39 अन्य विधायकों के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने के बाद ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पिछले साल जून में गिर गई थी। निवार्चन आयोग ने हाल ही में ‘शिवसेना’ नाम और उसका चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ शिंदे नेतृत्व वाले गुट को दे दिया। शिवसेना विवाद के बीच महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को कहा था कि उन्हें निचले सदन में अलग पार्टी होने का दावा करने वाले किसी समूह का आवेदन नहीं मिला। नार्वेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व में 55 शिवसेना विधायकों और उनके मुख्य सचेतक भरत गोगावाले वाली पार्टी को ही मान्यता प्राप्त है। नार्वेकर ने विधायक दल के नेता के रूप में शिंदे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। गोगावाले ने रविवार शाम कहा हमने शिवसेना के सभी विधायकों को बजट सत्र के दौरान पूरे समय उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। ऐसा न करने पर विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments