
1 दिन के कारोबार में निवेशकों को 98 हजार करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली:(New Delhi) सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में जबरदस्त जोश नजर आया। आज के कारोबार में सेंसेक्स में 534 अंक तक की और निफ्टी में 144 अंक तक की उछाल दर्ज की गई। हालांकि आखिरी 1 घंटे के कारोबार में हुई मुनाफावसूली की वजह से शेयर बाजार ऊपरी स्तर से थोड़ा फिसल कर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.51 प्रतिशत और निफ्टी 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में निफ्टी के बैंक इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। रियल्टी सेक्टर में भी जोरदार खरीदारी होती रही। इसके अलावा एफएमसीजी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, ऑटोमोबाइल, आईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर यूटिलिटी और पावर इंडेक्स को आज गिरावट का सामना करना पड़ा।
आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 98 हजार करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 278.68 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 277.70 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 98 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,820 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,937 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,711 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 172 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,055 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,105 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 950 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर बढ़त के साथ और 6 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएससी के सेंसेक्स ने आज 129.20 अंक की बढ़त के साथ 62,157.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरू हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक लाल निशान में गिर कर 61,950.30 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने शानदार तेजी दिखाते हुए 62,562.67 अंक तक का स्तर हासिल कर लिया। हालांकि, आखिरी 1 घंटे के कारोबार के दौरान हुई मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा लुढ़क कर 317.81 अंक की मजबूती के साथ 62,345.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी आज 24.50 अंक की तेजी के साथ 18,339.30 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी भी 26.90 अंक की कमजोरी के साथ लाल निशान में 18,287.90 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक दिन के 2 बजे तक 144.10 अंक की बढ़त के साथ 18,458.90 अंक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद हुई मुनाफावसूली की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 60 अंक गिरकर 84.05 अंक की तेजी के साथ 18,398.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प 3.30 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.89 प्रतिशत, आईटीसी 1.75 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.73 प्रतिशत और हिंदुस्तान युनिलीवर 1.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज 2.48 प्रतिशत, सिप्ला 1.56 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.35 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.17 प्रतिशत और डिवीज लेबोरेट्रीज 1.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।