Saturday, July 27, 2024
Google search engine
Homeठाणेठाणे शहर की यातायात समस्या को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ली...

ठाणे शहर की यातायात समस्या को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ली तत्काल बैठक

मुंबई: ठाणे शहर की बढ़ती यातायात की समस्या को देखते हुए उस पर उपाययोजन करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गत शनिवार की रात पुलिस, परिवहन और सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के अधिकारियों की तुरंत बैठक ली. ठाणे शहर में जारी विकासकामों को भी 1 जून के पहले पुरे करने के निर्देश देते हुए गड्ढ़ों एवं यातायात समस्या से मुक्त रास्ते करने की सूचना भी मुख्यमंत्री ने इस दौरान संबंधितो को दी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित निवासस्थान पर आयोजित इस बैठक में ठाणे के जिलाधिकारी अशोक शिनगारे, पुलिस आयुक्त जयजित सिंह, महानगरपालिका के आयुक्त अभिजित बांगर, रस्ते विकास महामंडल के सहव्यवस्थापकीय संचालक अनिलकुमार गायकवाड, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रय कराळे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. पंजाबराव उगले, परिवहन विभाग के उपायुक्त विनय राठोड आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में बारिश शुरू होने से पहले शहर के सभी रास्तों पर गड्ढ़ों की मरम्मत करने की सूचना मुख्यमंत्री ने संबंधित यंत्रणा को दी. उन्होंने कहा कि यह रास्ता किसकी मलिकी का है, इस बात का विचार न करते हुए उस रास्ते पर पड़े गड्ढों की तुरंत मरम्मत की जाए. मुंबई महानगर प्रदेश क्षेत्र में अभी कई जगहों पर विकासकामों को किया जा रहा है और उसका भी एक बड़ा तनाव ठाणे शहर पर है. परिणामत : जगह-जगह पर यातायात की समस्या निर्माण हो रही है, इसलिए अधिकतर कामों को 1 जून के पहले ही पूरा किये जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने संबंधितो को दिए. साथ ही बारिश में नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए की जानेवाली उपाययोजनाओं पर भी अभी से ही काम करने की सूचना भी उन्होंने इस दौरान दी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments