
बरेली। अलग-अलग मामलों में दो छात्र रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। एक छात्र साइकिल चलाते हुए लापता हो गया तो दूसरा मैदान में खेलने गया था। कैंट और इज्जतनगर पुलिस एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।
साइकिल से निकला था हाईस्कूल का छात्र
इज्जतनगर के शांतिपुरम निवासी पारूल सरन ने बताया कि कोरोना काल में उनके पति की मौत हो गई थी। उनका नाबालिग बेटा यथार्थ पिता के जाने के बाद डिप्रेशन में रहता है। वह हाईस्कूल में पढ़ता है। सुबह 11 बजे वह साइकिल से घर से घूमने निकला और लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला। इज्जतनगर पुलिस एफआईआर दर्ज छात्र की तलाश में जुटी थी। शनिवार को छात्र का पता चल गया। पारूल बेटे के पास पहुंचने के लिए बरेली से रवाना हो गई।
कैंट में मैदान में खेलने गया था छात्र
दूसरे मामले में कैंट की नकटिया कॉलोनी निवासी गीता मिश्रा ने बताया 27 नवंबर को उनका नाबालिग बेटा उज्जवल घर से कुछ दूरी पर मैदान में खेलने गया और लापता हो गया। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताकर कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस छात्र की तलाश में जुटी है।