Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentसात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में अंतर्राष्ट्रीय गायक तिवारी बंधु के भजनों...

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में अंतर्राष्ट्रीय गायक तिवारी बंधु के भजनों पर झूमे भागवत प्रेमी!

गोरखपुर (सुशील मिश्रा)। गोरखपुर की पावन धरा पर आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन श्री राम जानकी मंदिर मदरहा घाट श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा श्री सुरदास बाबा की समाधि स्थल पर 28 नवम्बर से प्रारंभ होकर 4 दिसंबर तक चलेगा। इस सप्त दिवसीय कथा के मुख्य आयोजक धर्मानुरागी आनन्द दूबे समाजसेवी एवं नवीन दूबे हैं जिनकी आस्था धर्म के प्रति अटूट है कथा में रोजाना उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से भजन गायक एवं उम्दा कलाकारों के द्वारा अद्भुत भजनों की प्रस्तुतियां होती है जिसमें कथा के चतुर्थ दिवस पर प्रयागराज जिले के सुप्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय गायक तिवारी बंधु सुजीत एवं मंजीत तिवारी ने भी अपने सुमधुर आवाज़ से कथा पंडाल में बैठे श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इस अद्भुत कथा का सीधा प्रसारण आस्था टीवी चैनल पर किया जा रहा है श्रीमद्भागवत कथा के कथाव्यास आचार्य ब्रह्मानंद शास्त्री जी महाराज श्रीधाम अयोध्या के श्रीमुख से श्रोताओं को कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, इस कथा के मुख्य यजमान रविंद्र नाथ दूबे हैं कथा श्रवण के साथ तिवारी बंधु एवं उनके टीम के द्वारा प्रस्तुत गीत संगीत के द्वारा भक्तिरस की बरसात में खुद को भिगोते हुए वहाँ पर उपस्थित श्रोतागण प्रभु के श्री चरणों में रम जा रहे हैं तिवारी बंधु की सहटीम में गौरव मिर्जापुरी सहित विकास विशाल जैसे पूर्वांचल के अंतराष्ट्रीय वादक कलाकार मौजूद हैं जिनकी वादकी से तिवारी बंधु के गीतों से लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के आयोजक आनन्द दूबे एवं नवीन दूबे ने प्रयागराज जिले से पधारे गायक कलाकारों सहित उनकी टीम का आभार जताया मंच पर विराजमान व्यासपीठ से गुरुजी ने भजन गायक तिवारी बंधु एवं उनकी टीम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया इस अद्भुत अकल्पनीय भक्तिमय कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजन मंडल का तिवारी बंधु ने आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments