Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraबीजेपी को झटके पर झटका, दिग्गज सांसद ने थामा उद्धव गुट का...

बीजेपी को झटके पर झटका, दिग्गज सांसद ने थामा उद्धव गुट का दामन

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका लगा है। बीजेपी के मौजूदा सांसद उन्मेश पाटिल बुधवार को उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हो गए। उन्मेश पाटिल जलगांव निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी सांसद है। लेकिन बीजेपी ने इस बार उन्हें फिर से उम्मीदवारी नहीं दी है। उद्धव ठाकरे, संजय राउत की मौजूदगी में पाटिल आज मातोश्री में शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हुए। महाविकास आघाडी (एमवीए) उन्हें जलगांव से उम्मीदवार बना सकती है। बीजेपी ने उन्मेश पाटिल की जगह जलगांव से स्मिता वाघ को टिकट दिया है। बताया जा रहा है कि टिकट काटे जाने से वह नाराज थे। उद्धव गुट में शामिल होने के बाद उन्मेश पाटिल ने कहा कि बीजेपी ने मेरे काम को महत्व नहीं दिया, भले ही एक भाई ने मुझे धोखा दिया है, लेकिन दूसरा भाई शिवसेना मेरे साथ है। मैंने यह फैसला किसानों, मजदूरों के हित के लिए और लोकतंत्र को बचाने के लिए है। जलगांव में बीजेपी द्वारा स्मिता वाघ की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से उन्मेश पाटिल खफा थे। सूत्रों के मुताबिक उन्मेश पाटिल ने मातोश्री जाकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। पाटिल मंगलवार को मुंबई आये और उद्धव गुट के सांसद संजय राउत से मिले थे। इसके बाद उन्होंने मातोश्री जाकर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की। इसलिए बीजेपी नेता का ठाकरे गुट में जाना तय माना जा रहा था। जलगांव जिले की राजनीति में बड़ी हलचल मची हुई है। एक तरफ जहां टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल उद्धव गुट में शामिल हो गए। वहीं, एनसीपी (शरद पवार) नेता एकनाथ खडसे बीजेपी में वापसी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments