केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल से धमकीभरा कॉल आया है। रिपोर्ट के अनुसार नितिन गडकरी के कार्यालय में दो बार किसी ने जेल के भीतर धमकीभरा कॉल किया है। यह कॉल शनिवार को सुबह 11.30 बजे और 11.40 बजे आई है। इस मामले में नागपुर पुलिस जांच कर रही है। नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि कुल तीन बार फोन किया गया है, इसकी जानकारी हासिल की जा रही है, हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी। इसकी विस्तृत जांच चल रही है। मौजूदा सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। यही नहीं नितिन गडकरी का जहां पर कार्यक्रम है, वहां पर भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया।
डीसीपी ने बताया कि नितिन गडकरी के नागपुर कार्यालय में सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और 12.32 बजे फोन आया। यह फोन लैंडलाइन नंबर पर किसी ने बीएसएनएल फोन से किया है। कॉल डिटेल की जानकारी हासिल की जा रही है। आगे की जांच जारी है। नागपुर के कमिश्नर ऑफ पुलिस अमितेश कुमार ने बताया कि नितिन गडकरी को जेल के भीतर से धमकी दी गई है। धमकी देने वाला हत्या का आरोपी जयेश कांथा है, जोकि कर्नाटक की जेल में बंद है। उसने नितिन गडकरी के कार्यालय में फोन करके धमकी दी है, उसके पास गैरकानूनी रूप से जेल के भीतर फोन है। जेल प्रशासन ने आरोपी के पास से डायरी को बरामद किया है, नागपुर पुलिस की एक टीम बेलगावी के लिए रवाना हो चुकी है, नागपुर की पुलिस ने आरोपी की रिमांड की मांग की है।
नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि हमने IPC की धारा 385, 387, 506 (2), 507 के तहत मामला दर्ज़ किया है। अभी तक की जांच में पता चला कि जयेश कांता ने फोन किया है। वह 302 के तहत बेलगांव जेल में है। हमारी टीम बेलगांव पहुंच गई है और कर्नाटक पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है
इस कथित धमकीभरे कॉल के बाद नितिन गडकरी की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। मुलिस आयुक्त ने कहा कि नितिन गडकरी के कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। तीन बार जेल के भीतर से गैंगस्टर ने नितिन गडकरी के कार्यालय में फोन किया था। हमारी क्राइम ब्रांच की टीम कॉल डिटेल रिकॉर्ड पर काम कर रही है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। आरोपी गैंगस्टर को प्रोडक्शन रिमांड में लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। आरोपी को महाराष्ट्र लाने की भी पुलिस कोशिश कर रही है।