
निवेशकों को एक दिन के कारोबार से 2.30 लाख करोड़ का फायदा
नई दिल्ली: (New Delhi) घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में आज जबरदस्त तेजी का माहौल बना रहा। आज की तेजी के कारण निफ्टी 5 महीने के सबसे ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 62,500 अंक के ऊपर बंद होने में सफल रहा। वहीं, निफ्टी भी दिन के कारोबार के दौरान 18,500 अंक के ऊपर तक पहुंचा। हालांकि निफ्टी की क्लोजिंग 18,500 अंक से सिर्फ 0.65 अंक खिसक कर 18,499.35 अंक के स्तर पर हुई। पूरे दिन जोश के साथ कारोबार करने के बाद सेंसेक्स 1.02 प्रतिशत और निफ्टी 0.97 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। आज की तेजी के कारण निवेशकों ने 1 दिन में ही करीब 2.30 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया।
आज के कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद सबसे अधिक तेजी आईटी, रियल्टी, बैंकिंग, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा फार्मास्यूटिकल और ऑटोमोबाइल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स खरीदारी के सपोर्ट से आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार के दौरान मंझोले और छोटे शेयरों में भी लगातार खरीदारी होती रही, जिससे मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।
आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 282.63 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 280.33 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.30 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,630 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,964 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,527 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 139 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। इसी तरह एनएसई में आज 2,027 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,144 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 883 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर बढ़त के साथ और 3 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान में और 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 112.74 अंक की मजबूती के साथ एक 61,985.36 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली के मामूली झटके का सामना करने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से इसने तेज चाल के साथ ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। कारोबार के बीच में यदा-कदा बिकवाली का झटका भी लगता रहा, इसके बावजूद इस सूचकांक की गति पर कोई असर नहीं पड़ा। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 629.07 अंक की मजबूती के साथ 62,501.69 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 47.20 अंक की बढ़त के साथ 18,368.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती बिकवाली के झटके का सामना करने के बाद ये सूचकांक भी बाजार में चौतरफा हो रही खरीदारी के सपोर्ट से लगातार ऊपर चढ़ता गया। कारोबार के दौरान बीच-बीच में मुनाफावसूली भी होती रही, इसके बावजूद खरीदारी के जोरदार समर्थन की वजह से निफ्टी की मजबूती लगातार बनी रही। पूरे दिन के कारोबार के दौरान ये सूचकांक एक बार 187.40 अंक की मजबूती के साथ 18,508.55 अंक तक पहुंचा, लेकिन आखिरी वक्त में निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 178.20 अंक की तेजी के साथ 18,499.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.73 प्रतिशत, सन फार्मास्यूसिटिकल 2.63 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.30 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 2.28 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर ओएनजीसी 1.36 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.77 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.60 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.58 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।