
एक बार फिर सेंसेक्स 61 हजार और निफ्टी 18 हजार के पार
नई दिल्ली:(New Delhi) घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) ने शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया। आज के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार कुछ देर के लिए कमजोर जरूर हुआ था, लेकिन सुबह 11 बजे की करीब खरीदारों ने अपना जोर बना लिया।
खासकर कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में जमकर लिवाली हुई, जिससे निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स उछलकर 61 हजार अंक और निफ्टी 18 हजार अंक के स्तर के पार जाकर बंद हुए। बाजार में आई तेजी के कारण निवेशकों को एक दिन में ही करीब 2.66 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज के कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल को छोड़ कर सभी सेक्टर में मजबूती दर्ज की गई। खासकर बैंकिंग, यूटिलिटी, इंडस्ट्रियल, टेलीकम्युनिकेशन, पावर, कमोडिटी और टेक सेक्टर के शेयरों में जोरदार बढ़त देखी गई। बाजार में आई तेजी के कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.32 प्रतिशत उछल गया। इसी तरह स्मॉल कैप इंडेक्स भी 0.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ।
आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 271.71 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया।
पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 269.05 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.66 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,629 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,249 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,249 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 131 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,030 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई।
इनमें से 1,350 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 680 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर बढ़त के साथ और 6 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 72.23 अंक की मामूली बढ़त के साथ 60,721.61 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण ये सूचकांक 141.92 अंक लुढ़क कर आज के सबसे निचले स्तर 60,507.83 अंक तक पहुंच गया। सुबह 11 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार में लिवालों का दबदबा बन गया, जिससे इस सूचकांक में तेजी आती गई।
कारोबार के आखिरी आधे घंटे में हुई जोरदार खरीदारी के कारण सेंसेक्स 560.08 अंक उछलकर आज के सबसे ऊपरी स्तर 61,209.46 अंक तक पहुंचा। हालांकि, अंत में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण इस सूचकांक ने थोड़ा नीचे फिसल कर 463.06 अंक की बढ़त के साथ 61,112.44 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने भी आज 35.35 अंक की बढ़त के साथ 17,950.40 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती बिकवाली के दबाव में निफ्टी गिरकर 17,885.30 अंक तक पहुंचा, लेकिन 11 बजे के थोड़ी देर पहले ही बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो जाने से निफ्टी की चाल भी तेज होती गई। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद ये सूचकांक 149.95 अंक की तेजी के साथ 18,065 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी इंटरप्राइजेज 3.88 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.27 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 3.12 प्रतिशत, नेस्ले 2.90 प्रतिशत और विप्रो 2.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एक्सिस बैंक 2.43 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.93 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 0.81 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.69 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।