
वजीरिस्तान में आत्मघाती हमले और बिजली फिर महंगी होने को भी महत्व
नई दिल्ली: (New Delhi) पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ पाकिस्तान में भगदड़ मचने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। जहां पार्टी के प्रमुख नेता फव्वाद चौधरी और हुसैन इलाही ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है, वहीं असद उमर ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और सियासत से दूर रहने की घोषणा की है। इमरान खान की गिरफ़्तारी और 9 मई की घटना के बाद से सरकार, सेना और सत्ताधारी दलों के जरिए बनाए जा रहे दबाव के कारण बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके साथ ही अखबारों ने 9 मई की घटना पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान को भी महत्व दिया है। उन्होंने कहा है कि इमरान ने लोगों को योजनाबद्ध तरीके से भड़काने की कोशिश की थी। कोई भी व्यक्ति जो इस घटना में शामिल है किसी भी सूरत में बचकर नहीं निकल पाएगा। वहीं रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किए जाने के बयान को भी महत्व दिया है। इस पर पीटीआई नेताओं का कहना है कि पाबंदी लगी तो सुप्रीम कोर्ट एक दिन में उसे रद्द कर देगा।
इस पर पीटीआई चेयरमैन इमरान खान का कहना है कि जज देश बचाएं, जिसे भी टिकट दूंगा, वह जीतेगा। बातचीत के लिए उन्होंने एक कमेटी बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पीडीएम के घोड़े को गिरना ही है, मुझे बाहर करके यह देश तबाह कर रहे हैं। पीटीआई की सोच किसी के जाने से खत्म नहीं होगी, जो लोग साथ खड़े हैं, उन्हें सलाम है।
कुछ अखबारों ने वजीरिस्तान में आत्मघाती हमले को भी महत्व दिया है। इसमें 2 जवान, एक कांस्टेबल और एक नागरिक के मारे जाने की खबरें हैं। सेना के ऑपरेशन में छह आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है। अखबारों ने 9 मई की घटना से संबंधित लीक ऑडियो सरकार के जरिए जांच कमीशन को उपलब्ध कराने की खबरें दी हैं। वहीं नेशनल असेंबली की विशेष कमेटी के जरिए संसद की कार्रवाई का रिकॉर्ड सुप्रीम कोर्ट को ना दिए जाने की सिफारिश की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने आर्थिक खबरों में बिजली 1 रुपये 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी होने की खबरें भी दी हैं। इससे 46 अरब रुपये जनता से अतिरिक्त वसूला जाएगा। रूस से पाकिस्तान के लिए निकला कच्चा तेल 3 दिन में ओमान पहुंच जाएगा और यहां से छोटे जहाजों के जरिए पाकिस्तान लाया जाएगा। अखबारों ने वित्त मंत्री इसहाक डार का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आईएमएफ समझौते के लिए काम पूरा कर लिया गया है। देश के डिफाल्ट होने का कोई खतरा नहीं है।
सरहद इस पार से लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 20 टारगेट्स में सलमान खान के नाम होने की खबर है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू कश्मीर में जी-20 सम्मेलन के दौरान कश्मीरियों को घरों में रहने पर मजबूर किए जाने की खबर छापी है। अखबार ने लिखा है कि तीन दिनों तक नागरिकों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई। पूरे क्षेत्र की ड्रोन के जरिए निगरानी की गई।