
मुंबई:(Mumbai) मुंबई के जेजे अस्पताल (JJ Hospital, Mumbai) में एक तस्कर के पेट का आपरेशन कर 250 ग्राम की 8 सोने की छड़ें निकाली गईं। पेट से निकले सोने की छड़ों को सीमा शुल्क विभाग ने जब्त कर लिया और तस्कर इंतिजार अली के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। फिलहाल उसका इलाज जेजे अस्पताल में सीमा शुल्क विभाग की टीम की निगरानी में हो रहा है।
सूत्रों ने बताया कि सीमा शुल्क विभाग की टीम ने 08 मई को मुंबई एयरपोर्ट पर इंतिजार अली (30 वर्ष) को तलाशी के लिए रोका। इसी दौरान इंतिजार अली 8 सोने की छड़ों को निगल गया। इसके बाद हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही थी, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ने पर टीम ने आरोपित को जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में उसके पेट के एक्स-रे से पता चला कि सोने की आठों छड़े उसके छोटी आंत में फंस गई हैं।
इसलिए डॉक्टरों ने आरोपित से आपरेशन करने के लिए कहा, लेकिन आरोपित ने आपरेशन से मना कर दिया। इसलिए डॉक्टरों ने उसे दो दिनों तक गोलियां खिलाईं, इतना ही नहीं उसे तीन लीटर पानी और एक दर्जन केले भी रोज पिलाए, लेकिन जब आरोपित के पेट का दर्द बढ़ गया तो वह आपरेशन के लिए तैयार हो गया।
डॉ. अजय भंडारकर के नेतृत्व में आरोपित के पेट का आपरेशन किया गया और पेट से 8 सोने की छड़ें निकाली गईं। डॉ. भंडारकर ने बताया कि इस समय आरोपित की तबीयत में सुधार हो रहा है। जैसे ही आरोपित ठीक हो जाएगा, उसे सीमा शुल्क विभाग की टीम को सौंप दिया जाएगा।