Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeIndiaमनपा कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन को लेकर किया शंखनाद

मनपा कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन को लेकर किया शंखनाद

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के कर्मचारी जो 2005 के बाद महानगरपालिका के सभी विभागों में कार्यान्वित हैं जिन्हें प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) से जोड़कर रखा गया है जो कर्मचारियों के हित में नहीं है। उक्त सभा की अध्यक्षता म्युनिसिपल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अशोक जाधव ने की। विशिष्ट अतिथियों में सरचिटणिस वामन राव कविस्कर एवं म्युनिसिपल बैंक संचालक भानुदास भोईर के साथ यूनियन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी एवं यूनियन के सक्रिय कार्यकर्ता विनय शर्मा दीप ने बताया कि कर्मचारी सेवानिवृत्त होने के पश्चात उनका परिवार और स्वयं सुरक्षित नहीं है। उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा यह प्रशासन की कर्मचारियों के विरुद्ध रणनीति बनाई गई है जिसमें नेताओं को पूर्ण सुरक्षित रखकर उन्हें पुरानी पेंशन योजना दी गई किंतु 2005 के बाद लगे हुए सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना से कोसों दूर रखे गए। किंतु इस षड्यंत्र का खुलासा अब हो गया है अब कर्मचारी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं जो म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई को साथ लेकर शंखनाद कर चुके हैं।अब सिर्फ एक ही उद्देश्य पुरानी पेंशन (OPS) की बहाली हो और कर्मचारियों का परिवार सुरक्षित हो उनका भविष्य सुरक्षित हो। कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा लिया गया यह कौन सा न्याय है जिसमें नगरसेवक, विधायक और सांसद 5 साल सेवा करने के पश्चात पुरानी पेंशन योजना लाभ लें और जिन्होंने 30 से 35 वर्ष प्रशासन के अधीन रहकर जनता की सेवा की है उन्हें पुरानी पेंशन (OPS) योजना से दूर रख कर नई पेंशन योजना (NPS) दी जा रही है।अब यह अन्याय सहन नहीं किया जाएगा या तो नेताओं की पेंशन बंद की जाए अथवा पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों को लौटाई जाए। सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर्मचारियों को एकजुट होने के लिए आवाहन किया और कहा हम जहां बुलाएंगे वहां आप सभी भारी संख्या में उपस्थिति देते हुए शंखनाद कीजिए जयघोष बोलिए पुरानी पेंशन बहाल की जाय,पुरानी पेंशन बहाल की जाय।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments