Bollywood: बॉलीवुड की खूबसूरत दिवा उर्वशी रौतेला पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है. क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर उर्वशी को खूब ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उनके और ऋषभ पंत के बीच हुए कोल्ड वार ने कई नए सवाल खड़े कर दिए. हालांकि ऋषभ और उर्वशी दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की. लेकिन हाल ही में जब उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की और आरपी का मतलब भी समझाया. जी हां, उर्वशी ने आखिरकार उनसे जुड़े हुए ‘आरपी’ नाम को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
जानिए क्या है उर्वशी का कहना
उर्वशी ने कहा कि RP को -स्टार का नाम है. उन्हें आरपी नाम को लेकर बहुत चिढ़ाया जा रहा है. लेकिन आरपी कोई और नहीं बल्कि मेरे को-स्टार राम पोथिनेनी हैं. मुझे ऋषभ पंत के बारे में कुछ नहीं पता था. उन्हें आरपी कहा जाता है, इस बात को भी मुझे कोई अंदाजा नहीं था. मेरा और उनका नाम जोड़कर बहुत कुछ लिखा गया, किसी के बारे में कुछ भी लिखने से पहले जांच कर लेनी चाहिए. सिलेब्रिटीज की पर्सनल लाइफ की कोई रिस्पेक्ट नही की जाती है. किसी एक चैनल में बात शुरू की और सब ने उनकी बातों पर यकीन करके इसे फैलाना शुरू कर दिया. मैं इस घटना सेबेहद दुखी हूं.” उर्वशी ने कहा कि “बॉलीवुड और क्रिकेटर्स अक्सर आपस में जोड़े जाते हैं, इस देश में एक्टर्स से कही ज्यादा प्यार और सम्मान क्रिकेटर्स के को दिया जाता हैं. लेकिन इस तरह विवाद और अफवाहें उठाकर किसी की भी इज्जत को ठेस नहीं पहुचानी चाहिए. एक्ट्रेस ने आगे कहा की मुझे उम्मीद है कि मेरे इस खुलासे के बाद अब मेरा नाम किसी और के साथ नहीं जोड़ा जाएगा, और भविष्य में इस तरह की अफवाह नहीं उठेंगी.”