Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeIndiaमहाराष्ट्र में औरंगाबाद हुआ संभाजी नगर, उस्मानाबाद बना धाराशिव, नाम परिवर्तन को...

महाराष्ट्र में औरंगाबाद हुआ संभाजी नगर, उस्मानाबाद बना धाराशिव, नाम परिवर्तन को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

मुंबई: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहरों के नाम बदलने की अधिसूचना जारी की है। केंद्रीय अधिसूचना के अनुसार, औरंगाबाद को अब छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद को एक धाराशिव के रूप में जाना जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह महाराष्ट्र सरकार द्वारा 20 अक्टूबर 2022 को केंद्र सरकार को लिखे गए नामों के परिवर्तन की मांग के बाद आया है, जिन्हें राज्य मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दे दी गई थी। केंद्र के द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

उद्धव ठाकरे ने भी किया था यह फैसला
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी अपनी सरकार की आखिरी कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया था। यह मीटिंग मंत्रालय में हुई थी। उस दौरान दौरान उद्धव ठाकरे के इस फैसले से सहयोगी एनसीपी और कांग्रेस ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। कांग्रेस ने नेता और पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा था कि यह मुद्दा हमारे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में नहीं थी। इसके अलावा कांग्रेस विकास में करने में विश्वास रखती है, नाम बदलने में नहीं।

बीजेपी ने एमवीए को घेरा था
इस मुद्दे को लेकर बीजेपी समेत एमएनएस और अन्य विपक्षी पार्टियों में भी महाविकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा था। जब तक ठाकरे ने यह फैसला नहीं लिया था तब तक उन्होंने इस बात के लिए जमकर कोसा गया था। दरअसल नाम बदलने को लेकर दोनों तरफ से जबरदस्त आरोप प्रत्यारोप देखने को मिला था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments