टीवी एक्ट्रेस तुनिश शर्मा की मौत के मामले एक्टर शीजान खान को शुक्रवार को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। पालघर जिले की एक अदालत ने शीजान को जमानत देने से इनकार कर दिया है। तुनिषा के सीरियल के सेट पर फांसी लगाने के बाद हुई मौत के दो दिन बाद 25 दिसंबर को एक्ट्रेस के को-एक्टर शीजान को न्यायिक हिरासत में लिया गया था।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर डी देशपांडे ने 28 वर्षीय एक्टर शीजान को शुक्रवार को केस की सुनवाई करते हुए राहत देने से इनकार कर दिया,
महाराष्ट्र के पालघर जिले की दालत ने शुक्रवार को अपनी को-एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
तुनिशा के परिवार के वकील अधिवक्ता तरुण शर्मा ने अभिनेता की जमानत का विरोध किया और अदालत को बताया कि इस मामले में शीजान खान की मां भी शामिल थीं। तुनिशा के परिवार का केस लड़ रहे वकील ने बताया कि मीरा-भायंदर, वसई-विरार के पुलिस आयुक्त को शीजान खान की मां को मामले में सह-आरोपी बनाने के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने शीजान खान की जमानत याचिका खारिज करते हुए रद्द कर दी।
बता दें 21 साल की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में शीजान खान के साथ नजर आ रही थीं। मुंबई से बाहर वसई के पास लगे हिंदी सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर वॉशरूम में 24 दिसंबर 2022 को मरी हुई मिली थी। शीज़ान खान और उनके बीच लंबे समय तक अफेयर रहा था और कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच ब्रेकअप हुआ था। शो के सेट पर बाथरूम में अपने को फांसी लगाने के कुछ मिनट पहले कथित तौर पर तुनिषा शर्मा और शीजान खान के बीच बातचीत हुई थी।