मध्य-प्रदेश के खरगोन के कसरावद के सैलानी गांव के पास रविवार तड़के सल्फ्यूरिक एसिड से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक के पलटने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर घायल है. सूचना मिलते ही पुलिस दी मौके पर पहुंची. मृतक और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक खेतान फैक्ट्री से महाराष्ट्र की ओर जा रहा था.
खरगोन के सैलानी के पास सलफ़्यूरिक एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें टैंकर के ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर मृतक और घायल को जिला अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि टायर फटने की वजह से टैंकर ने कंट्रोल खो दिया और पलट गया.
जांच में जुटी है कसरावद पुलिस
टैंकर खेतान फैक्ट्री से खरगोन होते हुए महाराष्ट्र की ओर जा रहा था. घटना स्थल पर कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार, एसडीओपी मनोहर गवली, कसरावद थाना प्रभारी पुष्पकरण मुवेल, मेनगांव थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह, और कसरावद मेनगांव पुलिस बल मौके पर पहुंचा, कसरावद पुलिस विवेचना में जुटी है.
हादसे में मृतक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का बताया जा रहा. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं, ड्राइवर गोवर्धन घायल है. एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि मोड़ पर टैंकर का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया है. जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.
जांच में जुटी है कसरावद पुलिस
टैंकर खेतान फैक्ट्री से खरगोन होते हुए महाराष्ट्र की ओर जा रहा था. घटना स्थल पर कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार, एसडीओपी मनोहर गवली, कसरावद थाना प्रभारी पुष्पकरण मुवेल, मेनगांव थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह, और कसरावद मेनगांव पुलिस बल मौके पर पहुंचा, कसरावद पुलिस विवेचना में जुटी है.
हादसे में मृतक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का बताया जा रहा. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं, ड्राइवर गोवर्धन घायल है. एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि मोड़ पर टैंकर का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया है. जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.
एसडीओपी ने दी यह जानकारी
एसडीओपी मनोहर गवली ने बताया कि एक केमिकल का ट्रक पलटा है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है. पूरे मामले पर जानकारी ली जा रही है.