Thane: महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane district of Maharashtra) में कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,47,137 हो गई। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार दी।
अधिकारी ने कहा कि शनिवार को नए मामले सामने आने के बाद मुंबई महानगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इस जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 239 है।
उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 11,966 पर स्थिर है जबकि ठीक होने वालों की संख्या 7,35,647 हो गई है।