Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeIndiaओडिशा रेल हादसा: कांग्रेस नेता थोराट ने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा

ओडिशा रेल हादसा: कांग्रेस नेता थोराट ने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा

मुंबई। कांग्रेस की महाराष्ट्र प्रदेश के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर कम से कम 288 हो गई। थोराट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार संवेदनशील नहीं है और उन्होंने यह जानने की मांग की कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए दुर्घटना रोधी ‘कवच’ प्रणाली का क्या हुआ। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री द्वारा नई रेलगाड़ियों का उद्घाटन किए जाने के मौके पर भी रेल मंत्री कभी नहीं दिखते। उन्हें इस दुखद दुर्घटना के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्य में राजनीतिक मुद्दों को लेकर थोराट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता पंकजा मुंडे को उनकी पार्टी में दरकिनार किया जा रहा है और कांग्रेस के दरवाजे उनके लिए खुले हैं।उन्होंने कहा पंकजा भाजपा के दिग्गज नेता रहे दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं, जिनके पार्टी लाइन से अलग हटकर सभी के साथ अच्छे संबंध थे। उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा के विकास में योगदान दिया। यह दुख की बात है कि उन्हें दरकिनार किया जा रहा है। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट पर कांग्रेस की संभावनाओं की समीक्षा के लिए यहां शुक्रवार को शुरू हुई दो दिवसीय बैठक के बारे में पूछे जाने पर थोराट ने कहा कि जिला स्तर के पदाधिकारी नेतृत्व को बता रहे हैं कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी का आधार अच्छा है। थोराट ने कहा कि इस ‘फीडबैक’ से महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान मदद मिलेगी क्योंकि इसका उद्देश्य गठबंधन के लिए अधिक से अधिक सीट जीतना सुनिश्चित करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments