New Delhi: इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) की शीर्ष टीम मैनचेस्टर यूनाईटेड के गोलकीपर डेविड डि गिया, विंगर एंथोनी इलांगा और मिडफील्डर डॉनी वान डि बीक एक दिसंबर को भारत का दौरा करेंगे और क्लब की जमीनी स्तर की पहल के तीसरे चरण संबंधित गतिविधियों की शुरूआत करेंगे।
भारत में युवा फुटबॉलरों के समर्थन के लिये अपोलो टायर्स द्वारा ‘यूनाईटेड वी प्ले’ पहल शुरू की गयी है। मैनचेस्टर यूनाईटेड की मौजूदा मुख्य टीम के सदस्यों का यह भारत का पहला दौरा होगा। वे गोवा में इस पहल के तीसरे चरण के लिये गतिविधियों की शुरूआत करेंगे।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘यूनाईटेड वी प्ले’ का दूसरा चरण इस साल के शुरू में समाप्त हुआ था जिसमें पूरे देश से 5000 से ज्यादा उभरते हुए फुटबॉलरों ने हिस्सा लिया था।