Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeIndiaNew Delhi: भारत में कोविड-19 के 547 नये मामले

New Delhi: भारत में कोविड-19 के 547 नये मामले

New Delhi: भारत में कोविड-19 के 547 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित (infected with the corona virus) हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4,46,66,924 हो गयी। भारत में अप्रैल 2022 के बाद पहली बार कोविड-19 के दैनिक मामले एक हज़ार से कम दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के कारण महाराष्ट्र में एक मरीज़ की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,532 हो गयी है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 9,468 रह गयी है। अप्रैल 2020 से पहली बार उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या में 10 हज़ार तक की कमी आई है।

आठ अप्रैल 2020 को देश में कोविड-19 के 540 मामले सामने आये थे।आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से उबरने की दर बढ़कर 98.79 प्रतिशत हो गयी है।

बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,839 की कमी दर्ज की गयी है। इस बीमारी से उबरने वाले मरीज़ों की संख्या बढ़कर 4,41,26,924 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.80 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments