
मुंबई:(Mumbai) अज्ञात चोर द्वारा मांडवी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के कलभोण गांव अंतर्गत तानसा नदी डैम से लोहे के गेट चोरी कर फरार होने की घटना सामने आई है। इस मामले में किरण संखे (Sub-Divisional Water Conservation Officer) ने मांडवी थाने में अज्ञात चोर के
खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शिकायत में किरण ने बताया कि कुल 18 लोहे के गेट (कीमत-54,000 रुपये ) चोरी हुई है।पुलिस ने उपरोक्त अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात चोर के ऊपर 379 के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।