Thursday, October 10, 2024
Google search engine
HomeBusinessमहाराष्ट्र : HC से जॉनसन एंड जॉनसन को राहत, पाउडर बनाने तथा...

महाराष्ट्र : HC से जॉनसन एंड जॉनसन को राहत, पाउडर बनाने तथा बेचने की दी अनुमति

बॉम्बे उच्च न्यायालय ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को बड़ी राहत देते हुए बेबी पाउडर बनाने तथा बेचने की अनुमति दी है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा कंपनी के लाइसेंस को रद्द करने के आदेश को HC ने सख़्त बताते हुए ख़ारिज कर दिया है। दरअसल बीते साल कंपनी का लाइसेंस रद्द कर पॉउडर का प्रोडक्शन तुरंत बंद करवा दिया गया था जिसे न्यायमूर्ति गौतम पटेल और न्यायमूर्ति एस जी दिगे की पीठ ने कंपनी को बेबी पाउडर का उत्पादन करने, उसका वितरण करने तथा उसे बेचने की अनुमति दे दी।

गुणवत्ता, सुरक्षा संबंधी मानकों को बनाए रखना महत्वपूर्ण

न्यायमूर्ति पीठ ने कंपनी की राज्य सरकार के दो आदेशों को चुनौती देने वाली एक याचिका पर यह आदेश पारित किया। राज्य सरकार के दो आदेशों में से एक, एक 15 सितंबर, 2022 को कंपनी का लाइसेंस रद्द करना और दूसरा 20 सितंबर, 2022 को बेबी पाउडर के निर्माण और बिक्री को तुरंत रोकने का आदेश था।व्यवस्था देते हुए पीठ ने कहा कि कॉस्मेटिक उत्पादों के लिए गुणवत्ता और सुरक्षा संबंधी मानकों को बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन किसी एक उत्पाद में इनका मामूली विचलन होने पर पूरी उत्पादन प्रक्रिया को बंद करना उचित नहीं लगता।

कार्यकारी कार्रवाई में खामी अथवा अतार्किकता है

अदालत ने आदेश में कहा ‘‘कार्यकारी एक चींटी को मारने के लिए हथौड़े का इस्तेमाल नहीं कर सकता। क्या यह हमेशा अपरिहार्य है कि जब किसी उत्पाद का, (निर्धारित मानदंडों से) विचलन या गैर-अनुपालन का एक मामला हो, तो नियामक प्राधिकरण के पास एकमात्र विकल्प, उत्पादन करने वाली कंपनी का लाइसेंस रद्द कर देना होता है ?

पीठ ने कहा ‘‘यह हमें सख्त प्रतीत होता है। ऐसा लगता है कि कार्यकारी कार्रवाई में खामी अथवा अतार्किकता है। ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे पता चले कि एफडीए (राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन) ने याचिकाकर्ता कंपनी के किसी अन्य उत्पाद के लिए या किसी अन्य कंपनी के लिए इस तरह का कड़ा रुख अपनाया है। उच्च न्यायालय ने अपनी व्यवस्था में सरकारी आदेशों को रद्द कर दिया और कंपनी को बेबी पाउडर उत्पादों के निर्माण, वितरण और बिक्री की अनुमति दे दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments