Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeIndiaThane : ठाणे में अब तक कोरोना से 11 हजार से ज्यादा...

Thane : ठाणे में अब तक कोरोना से 11 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस

Thane : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane) में कोविड-19 महामारी (Covid-19) के दो नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,47,412 हो गई है. बुधवार को एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए मामलों का पता मंगलवार को चला.

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में इलाजरत मरीजों की संख्या 10 है. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मंगलवार को किसी मरीज की मौत न होने की वजह से जिले में कोविड महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 11,971 पर स्थिर रही. उन्होंने कहा कि अब तक 7,36,199 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में भारत में इतने नए मामले

भारत में कोरोना का खतरा कम हो गया है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के महज 121 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 80 हजार 045 हो गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में 50 हजार से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई. इसके बाद अब तक कुल वैक्सीन लगाए जाने का आंकड़ा बढ़कर 220.14 करोड़ पहुंच गया. एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो कोरोना से जूझ रहे मरीजों की संख्या वर्तमान में 2319 है.

172 मरीजों ने पिछले 24 घंटों में कोरोना को पूरी तरह से मात दी है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.8 प्रतिशत है. देश में केवल 0.01 प्रतिशत ही एक्टिव केस हैं. टेस्टिंग में भी एक बार फिर से तेजी आई है. 24 घंटों में 1,69,568 टेस्ट किए जाने के बाद अब तक भारत में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 91.23 करोड़ हो गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments