Thursday, April 25, 2024
Google search engine
HomeBusinessMaharashtra : महाराष्ट्र में आर्थिक सर्वे पेश, अर्थव्यवस्था 6.8% बढ़ने का अनुमान,...

Maharashtra : महाराष्ट्र में आर्थिक सर्वे पेश, अर्थव्यवस्था 6.8% बढ़ने का अनुमान, जानें कितना होगा घाटा

Maharashtra : महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार (9 मार्च) को उपमुख्यमंत्री और राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश किया. इसके अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था के 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है. यह 2021-22 की राज्य की विकास दर तुलना में कम है जब इसे 9.1 प्रतिशत दर्ज किया गया था. इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में इसके 2.3 फीसदी कम रहने का अनुमान है.

वहीं, यह भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर से भी कम है क्योंकि समान अवधि में उसके 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. राज्य सरकार की ओर से पेश आर्थिक सर्वेक्षण में कृषि क्षेत्र और सेवा क्षेत्र की विकास दर में गिरावट का अनुमान लगाया गया है जबकि औद्योगिक क्षेत्र की विकास दर में सुधार हुआ है.

किस क्षेत्र में कितना उतार-चढ़ाव

इसमें बताया गया है कि जहां 2021-22 में कृषि और संबद्ध सेवा क्षेत्र की विकास दर 11.4 फीसदी दर्ज की गई थी, 2022-23 में इसके 10.2 प्रतिशत रहने का अनुमान हैं. वहीं, औद्योगिक क्षेत्र की विकास दर में खासा उछाल होने का अनुमान है. पिछले वर्ष यह जहां 3.8 प्रतिशत थी, उसकी तुलना में 2022-23 में यह 6.1 फीसदी तक अनुमानित है. सेवा क्षेत्र की विकास दर पिछले वर्ष के 10.6 प्रतिशत थी, उसकी तुलना में इसके 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है.

कितनी रहेगी महाराष्ट्र में प्रति व्यक्ति आय?

राज्य में 2021-22 में प्रति व्यक्ति आय 2,15,233 रुपये थी, जिसके 2022-23 में 2,42,247 रुपये रहने का अनुमान है. बता दें कि 2021-22 में, यानी पिछले वर्ष राज्य में प्रति व्यक्ति आय कर्नाटक, हरियाणा, तेलंगाना और तमिलनाडु की तुलना में कम थी.

GSDP का ये है अनुमान

पिछले वित्त वर्ष की तुलना में राज्य की नॉमिनल जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) में इजाफे का अनुमान है. 2021-22 में यह 31,08,022 रुपये थी. वहीं, 2022-23 में इसके 35,27,084 रुपये रहने का अनुमान है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments