Instagram lover : इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर रील पोस्ट करने के शौक की कीमत एक महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि महिला का पति ही निकला. यह हैरान कर देने वाली घटना तमिलनाडु के तिरुपुर जिले की है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, जिले के डिंडुगल का रहने वाला 38 साल का अमृतलिंगम तेन्नमपलयम सब्जी मंडी में दिहाड़ी मजदूरी है. जबकि उसकी पत्नी चित्रा एक कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती थी. दोनों शहर के सेलम नगर में किराए पर रह रहे थे.बताया गया कि चित्रा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स टिकटॉक और इंस्टाग्राम (Tiktok and Instagram) पर रील्स शेयर करने की आदत थी. इसको लेकर अमृतलिंगम ने चित्रा के साथ कई बार झगड़ा किया था, क्योंकि वह इस पर बहुत ज्यादा समय बिता रही थी.
यही नहीं, जब अच्छी खासी तादाद में फॉलोअर्स बढ़ गए तो चित्रा ने एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने का फैसला लिया और इसके लिए वह दो महीने पहले ही चेन्नई चली गई थी. आरोपी अमृतलिंगम सब्जी मंडी में दिहाड़ी मजदूरी कर रहा था.महिला पिछले हफ्ते ही अपनी बेटी की शादी के लिए लौटी थी और कार्यक्रम के बाद चेन्नई जाने के लिए तैयार हो रही थी, लेकिन पति अमृतलिंगम उसे छोड़ना नहीं चाहता था.
इस दौरान चित्रा की रील्स अपलोड करने की आदत और फिल्मों में अभिनय करने की इच्छा को लेकर दोनों के बीच बहस छिड़ गई थी, जो कि लड़ाई में तब्दील हो गई. जहां अमृतलिंगम ने अपने शॉल का इस्तेमाल कर चित्रा का गला घोंट दिया. जैसे ही वह बेहोश हो गई तो घबराया पति घर से भाग निकला और फिर उसने अपनी बेटी को कॉल पर इस मामले की सूचना दी.जब शादीशुदा बेटी अपनी ससुराल से मायके पहुंची तो उसने देखा कि घर में मां मृत अवस्था में पड़ी हुई है. फिर उसने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इस मामले में केस दर्ज किया. इसके बाद सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने पेरुमनल्लूर से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. अब इस मामले में आगे की जांच चल रही है.