शाहरुख खान की पठान रिलीज होते ही नए नए रिकॉर्ड बनाती दिख रही है। जहां भारत में फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है तो वहीं दुनिया भर में फिल्म का कलेक्शन 400 करोड़ का आकड़ा पार कर चुका है। इसी बीच दीपिका पादुकोण पठान पर फैंस का रिएक्शन देखने मुंबई के बांद्रा में स्थित गेटी गैलेक्सी थियेटर में जा पहुंची, इस दौरान एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल हो गया था, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दीपिका अपने चेहरे को पूरी तरह कवर किया हुआ था, दीपिका कम्प्लीट ब्लैक लुक में स्पॉट हुईं। दीपिका के बॉडीगार्ड्स एक्ट्रेस को भीड़ से बचाते दिखे, दीपिका ने मैचिंग कैप और फेस मास्क के साथ ऑल ब्लैक लुक से सबको चौंका दिया।
फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
दीपिका के इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके लुक पर जमकर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह दीपिका है या राज कुंद्रा’ तो वही दूसरे यूजर ने उन्हें उनके पति रणवीर सिंह से उनकी तुलना की है। तो वही एक और यूजर ने लिखा, ‘मुंह ही छिपाना था तो मीडिया को क्यों बुलाया’।
बता दें, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम स्टारर पठान ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाती दिख रही है। इतना ही नहीं पठान ने बाहुबली 2, केजीएफ 2, दंगल जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।