उर्फी जावेद और भाजपा नेता चित्रा वाघ के बीच की जुबानी जंग अब महिला आयोग तक पहुंच गई है। दरअसल, हाल ही में चित्रा ने उर्फी पर निशाना साधते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में इस तरह का नंगा नाच नहीं चलेगा। इस बयान पर उर्फी ने भी पलटवार किया था और कहा था कि उनका ऐसा नाच जारी रहेगा। इसके बाद चित्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के महिला आयोग पर सवाल खड़े किए थे।
उन्होंने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग से यह सवाल किया था कि उन्होंने उर्फी जावेद पर कार्रवाई करने से इनकार क्यों किया? चित्रा के मुताबिक अगर महिला आयोग वेब सीरीज अनुराधा के एक पोस्टर को अश्लील बताकर अभिनेत्री तेजस्विनी पांडे को नोटिस जारी कर सकता है तो उर्फी पर ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं? भाजपा नेता के इस बयान के बाद महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। पूरे मामले पर बात करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने कहा कि अनुराध वेब सीरीज के लिए किसी अभिनेत्री को नहीं बल्कि इसके निर्माता को नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के आरोप ने आयोग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि चित्रा वाघ ने अगर दो दिन के अंदर इसका जवाब नहीं दिया तो महिला आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा। नोटिस जारी होने के बाद अब चित्रा का भी रिएक्शन सामने आया है। भाजपा नेता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘ऐसे 56 नोटिस आते रहते हैं, एक और नोटिस आ गया है तो क्या हुआ। सोचने वाली बात यह है कि जो नंगा नाच कर रही है, उसे नोटिस नहीं भेजा जा रहा, जो इस पर आपत्ति जता रहा, उसे नोटिस आ रहा है पहले महिला आयोग मुझे नोटिस भेजने की बजाए उर्फी को नोटिस थमाए और उनके खिलाफ कार्रवाई करे।’