मुंबई: प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश महाजन ने छत्रपति शिवाजी महाराज का उल्लेख केवल “शिवाजी’ करने को लेकर माफी मांगी है। महाजन ने कहा कि पुणे के कार्यक्रम में मेरा शिवाजी महाराज का अनादर करने का कोई उद्देश्य नहीं था। मैंने भूलवश “शिवाजी’ शब्द बोला था।कार्यक्रम के बाद मेरे भाषण का वीडियो देखने के बाद मुझे मेरे गलती पता चली। इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं और माफी भी मांगता हूं। दरअसल गुरुवार को पुणे में महाजन ने राज्य के खेल पुरस्कार के वितरण समारोह में छत्रपति शिवाजी महाराज पुरस्कार विजेताओं का उल्लेख कर रहे थे। उस समय महाजन ने केवलशिवाजी पुरस्कार विजेता शब्द कहा था। जिसको लेकर राकांपा के विधायक अमोल मिटकरी सहित विपक्ष के कई नेताओं ने नाराजगी जताई थी।