
मुंबई। सीबीआई ने ५३८ करोड़ के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई ने गोयल के ऑफिस समेत सात ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई ने बताया कि दिल्ली और मुंबई में जेट एयरवेज के परिसरों, एयरवेज के पूर्व अधिकारियों और गोयल के ठिकानों पर रेड की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि बैंक धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज किया गया था। बता दें कि बैंक फ़्राड केस में नरेश गोयल की पत्नी अनिता गोयल सहित कई लोग आरोपी है। जेट एयरवेज जो कि एक समय में भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइंस में से एक थी, लेकिन एयरवेज ने अप्रैल २०१९ में नकदी संकट का हवाला देते हुए अपने ऑपरेशन्स को निलंबित कर दिया।