महाराष्ट्र के पुणे से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर बच्चे की चाहत में ससुरालवालों ने तांत्रिक बाबा से काला जादू करवाया। अंधविश्वास के चलते महिला को श्मशान ले गए और वहां पर उसे इंसानी हड्डियों का पाउडर खिला दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की। वहीं पुलिस ने पति, ससुरालवाले और तांत्रिक बाबा सहित 7 लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया है।
2019 में हुई थी शादी, पहले भी करवा चुके हैं जादू
पुलिस ने बताया कि महिला के बयानों के मुताबिक 2019 में उसकी शादी हुई थी। उस वक्त भी ससुरालवालों ने दहेज की मांग करते हुए परेशान किया था। इसके चलते महिला के घरवालों ने उन्हें नकद, सोना और चांदी दी।
बाद में जब महिला को बच्चे नहीं हुए तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इसके लिए पहले भी जादू करावाया। महिला को एक झरने के नीचे बैठाया और वहां भी तांत्रिक बाबा के कहने पर कई उपाय किए।
इन धाराओं के तहत 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया
DCP ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया है। जांच शुरू कर दी गई है। मामले में शामिल सभी के खिलाफ IPC की धारा 498 ए, 323, 504, 506 के साथ अंधविश्वास विरोधी अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है।
पीड़िता का परिवार पढ़ा-लिखा है, फिर भी इस तरह की हरकतें की गई। उन्होंने कहा कि श्मशान की तलाशी ली जा रही है, जहां ये सब किया गया। इन आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।