Friday, July 26, 2024
Google search engine
HomeIndiaBJP ने गुजरात चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्‍ट, CM भूपेंद्र...

BJP ने गुजरात चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्‍ट, CM भूपेंद्र पटेल यहां से लड़ेंगे चुनाव

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी (BJP) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्‍नी को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने राजकोट पश्चिम से दर्शिता परशाह को, कालवाड़ से मेघजी भाई को, पोरबंदर से बाबू भाई पोखरिया को और जूनागढ़ से संजय भाई को टिकट दिया है. जीतू भाई सोमानी को भी बीजेपी का टिकट मिला है.

मोरबी से किसको मिला टिकट?

बीजेपी ने अबडासा से प्रद्युम्नसिंह जाडेजा, मांडवी से अनिरुद्ध भाईलाल दवे, भुज से केशवलाल पटेल, अंजार से त्रिकमभाई बिजलभाई छांगा, गांधीधाम से मालतीबेन महेश्वरी, रापर से विरेंद्रसिंह बहादुरसिंह जाडेजा, दसाडा से परषोत्तमभाई परमार, लिम्बडी से किरीटसिंह राणा, चोटीला से शामजीभाई चौहाण, मोरबी से कांतिलाल अमृतिया, राजकोट पूर्व से उदयकुमार और राजकोट दक्षिण से रमेशभाई के टिकट दिया है.

घाटलोडिया से सीएम भूपेंद्र पटेल को मिला टिकट

बता दें कि बीजेपी ने गुजरात में 160 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. बीजेपी ने 14 महिला उम्मीदवारों और मौजूदा 69 विधायकों को टिकट दिया है. इसके अलावा 13 अनुसूचित जाति और 14 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को बीजेपी ने टिकट दिया है. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल बीजेपी के टिकट पर घाटलोडिया से चुनावी मैदान में होंगे. वहीं, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी मजुरा (Majura) से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कांग्रेस से बीजेपी में आए हार्दिक पटेल वीरमगाम से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे.
1 और 5 दिसंबर को गुजरात में होगा चुनाव

गौरतलब है कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई थी. सीईसी ने गुजरात चुनावों के लिए 182 पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सहित कई बड़े नेता शामिल हुए थे.

जूनागढ़ से संजयभाई लड़ेंगे चुनाव

राजकोट ग्रामीण से भानुबेन, जसदण से कुंवरजीभाई बावलिया, गोंडल से गीताबा, जेतपुर से जयेशभाई, कालावड से मेघजीभाई, जामनगर ग्रामीण से राघवजीभाई, जामनगर उत्तर से रिवाबा रविन्द्रसिंह जाडेजा, जामनगर दक्षिण से दिव्येश अकबरी, जामजोधपुर से चिमनभाई, द्वारका से पबुभा माणेक, जूनागढ़ से संजयभाई, विसावदर से हर्षदभाई और केशोद से देवाभाई को बीजेपी का टिकट मिला है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments