Earthquake in North East: इस वक्त अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से बड़ी खबर आ रही है. अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को धरती हिलने से अफरा-तफरी मच गई. उत्तर-पूर्वz के इस राज्य में सुबह जबर्दस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मैग्नीट्यूड मापी गई है.
हालांकि भूकंप की वजह से कोई बड़े नुकसान की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. बता दें कि अब से कुछ देर पहले भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया गया. आपको बताते चलें कि जैसे ही धरती हिली, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
भूकंप का लगाया गया था अनुमान
गौरतलब है कि बुधवार तड़के देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में देर रात आए भूकंप के झटकों के बाद, हिमालय क्षेत्र में एक और बड़ा भूकंप आने की संभावना जताई गई थी.
वैज्ञानिकों ने लगाया पूर्वानुमान
हिमालय क्षेत्र में एक बड़ा भूकंप आने की प्रबल संभावना के बावजूद इसका पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता और इसके मद्देनजर वैज्ञानिकों ने इससे डरने की बजाय उसका सामना करने के लिए पुख्ता तैयारियों पर जोर दिया है.