Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraPune: मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर ट्रक पलटने से पांच लोग घायल

Pune: मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर ट्रक पलटने से पांच लोग घायल

Pune: महाराष्ट्र के पुणे जिले (Maharashtra’s Pune district) में बुधवार सुबह मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर एक पुल के पास ट्रक पलटने से कम से कम पांच लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना नेवाले पुल (accident weaver bridge) के पास भूमकर चौक पर सुबह करीब पांच बजे हुई।

सिंहगढ़ रोड पुलिस थाना (Sinhagad Road Police Station) के इंस्पेक्टर जयंत राजुरकर ने बताया, ‘‘सतारा से आ रहा ट्रक रास्ते में पलट गया। शुरुआती सूचना के मुताबिक, हादसे में चार से पांच लोग घायल हुए हैं। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

इससे पहले, पुलिस ने बताया कि 20 नवंबर को नेवाले पुल के नीचे ढलान पर एक ट्रक के नियंत्रण खो देने के कारण कम से कम 24 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे और इलाके में जबरदस्त जाम लग गया था। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments