Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeCrimeमुंबई पुलिस ने सरकार विरोधी गाने को लेकर रैपर उमेश खाडे के...

मुंबई पुलिस ने सरकार विरोधी गाने को लेकर रैपर उमेश खाडे के खिलाफ केस दर्ज किया, अब तक दो के खिलाफ FIR

मुंबई: मुंबई पुलिस ने सरकार और प्रशासनिक तंत्र के खिलाफ कथित तौर पर गीत गाने को लेकर रैपर उमेश खाडे के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस के एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. इसी के साथ महाराष्ट्र पुलिस ने इस सप्ताह दो रैपर के खिलाफ सरकार को कथित रूप से निशाना बनाने को लेकर मामले दर्ज किए हैं. नए मामले के सिलसिले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा इकाई के एक अधिकारी ने शिकायत दर्ज की थी. अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर वडाला क्षेत्र के रैपर उमेश खाडे के खिलाफ उनके गाने ‘भोंगली केली जनता. (जिसमें जनता की पीड़ा का जिक्र है) को लेकर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि खाडे ने शंभो अकाउंट नाम से एक सोशल मीडिया मंच पर गाना अपलोड किया था और यह गाना वायरल हो गया. अधिकारी ने बताया कि खाडे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 504 (शांति भंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमान करना), 505 (2) (वर्गों के बीच वैमनस्य, शत्रुता एवं दुर्भावना फैलाने वाला बयान) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 (इलेक्ट्रोनिक रूप में अश्लील /अशोभनीय सामग्री प्रकाशित करना/फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को खाडे से पूछताछ की गई और पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद खाडे को नोटिस जारी किया गया और उनसे कहा गया कि जब भी जरूरत होगी, उन्हें जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट किया था कि खाडे के गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. अधिकारी ने बताया कि इससे पहले ठाणे जिले के अंबरनाथ में पुलिस ने रैपर राज मुंगसे के खिलाफ उनके गीत को लेकर मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि उनके गीत में बिना किसी का नाम लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए महाराष्ट्र की शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा गया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments