
Maharashtra : दर्दनाक हादसे की खबर महाराष्ट्र के पुणे जिले से सामने आई है। यहां पुणे-सोलापुर हाईवे (Pune-Solapur highway) पर सड़क किनारे खड़े ट्रेक में पीछे से तेज रफ्तार एक लक्जरी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह हादसा बुधवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास पुणे जिले के यवत गांव के पास पुणे-सोलापुर हाईवे पर हुआ है। पुलिस की मानें तो सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक तेज रफ्तार लक्जरी बस ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी से क्षतिग्रस्त हो गया। तो वहीं, इस हादसे के बाद हाईवे पर जाम भी लग गया। जाम और हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। तो वहीं, चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो सभी घायल खतरे से बाहर है।