Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeCrimeKanpur: चोरी के कई मोबाइल के साथ दो शातिर महिलाएं हुईं गिरफ्तार,...

Kanpur: चोरी के कई मोबाइल के साथ दो शातिर महिलाएं हुईं गिरफ्तार, भेजा जेल

Kanpur

आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने दोनों महिलाओं को चेकिंग में पकड़ा

कानपुर:(Kanpur) कानपुर सेन्ट्रल (Kanpur Central) में आरपीएफ व जीआरपी द्वारा संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें चोरी की घटनाओं को अंजाम देनी वाली दो महिलाओं को दो दर्जन विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा गया।

कानपुर सेन्ट्रल के जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 06:20 बजकर कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के समीप हैरिसगंज पुल के पश्चिम दिशा में टाटमिल की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे पेड़ के पास से दो शातिर महिलाएं रूखवती सोवोर पुत्री स्व. पापी सोवोर निवासी ग्राम चकुलिया थाना घाटशिला जिला घाटशिला जनपद झारखंड उम्र (50) वर्ष, वास्तविक पता- ग्राम चकुलिया ब्लाक के पास थाना चकुलियां जिला इस्ट सिंह भूमि झारखण्ड व मिताली सोवोर पुत्री स्व. पापी सोवोर निवासी ग्राम चकुलिया थाना घाटशिला जिल घाटशिला जनपद झारखंड उम्र (20) वर्ष, वास्तविक पता- ग्राम चकुलिया ब्लाॅक के पास थाना चकुलियां जिला इस्ट सिंह भूमि झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया है, जो कि ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों व प्लेटफार्म पर सो रहे यात्रियों व नगरीय क्षेत्र से मकानों में घुस कर मोबाइल पर्स आदि सामान चोरी कर लेती है व अंजान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर मोबाइल बेच देती है।

उन्होंने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं के पास से दो दर्जन से अधिक विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जिनके स्वामियों की जानकारी करते हुए सकुशल वापस लौट जाएंगे। आरपीएफ थाना प्रभारी बुद्धपाल सिंह ने बताया कि हमारी टीम लगातार स्टेशन परिसर व आउटर क्षेत्रों में भी नजर बनाए हुए साथ सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अब्बास हैदर, उपनिरीक्षक दिवाकर पाण्डेय थाना जीआरपी, उपनिरीक्षक अमित कुमार द्विवेदी थाना आरपीएफ, उपनिरीक्षक असलम खान थाना आरपीएफ, सह उपनिरीक्षक मो. अबमद थाना आरपीएफ, हेडकांस्टेबल सुमित सिंह, हेड कांस्टेबल महेश पाण्डेय थाना जीआरपी, महिला हेड कांस्टेबल माल्ती चौधरी थाना जीआरपी, महिला हेड कांस्टेबल शिल्पी झा थाना आरपीएफ, हेड कांस्टेबल सैय्यद अली सीअमी आरपीएफ व कांस्टेबल अमित कुमार थाना आरपीएफ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments