Friday, April 19, 2024
Google search engine
HomeCrimeGhaziabad: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले...

Ghaziabad: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले तीन गिरफ्तार

Ghaziabad

गाजियाबाद: (Ghaziabad) खुद को सेना का अधिकारी बताकर सेना (army pretending to be an army officer) में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शख्स एवं उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप , तीन स्मार्ट मोबाइल फोन, दो फर्जी आईडी कार्ड बरामद किए हैं।

पुलिस उपायुक्त (नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया कि रविपाल पुत्र कुंवरपाल निवासी न्यू पंचवटी थाना कोतवाली ने खुद एवं अपने सगे साले के साथ हुई धोखाधड़ी के सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि अनिकेत दत्ता नाम शख़्स ने फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर सेना और रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 03 लाख 40 हजार रुपये ठग लिए थे।

इसके बाद मामले के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने सर्विलांस एवं सुरागरसी की मदद से अनिकेत दत्ता निवासी आरजेड सईयद नागलोई नई दिल्ली और उसके साथी मुकुल वर्मा निवासी सोहनलाल थाना सिहानी गेट ज़िला गाज़ियाबाद और अभिषेक शर्मा निवासी जटवाड़ा-3 डासना गेट थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया।

पूछताछ मे आरोपितों ने बताया कि अनिकेत दत्ता अपने आप को सेना का अधिकारी बताकर तथा अपने साथी अभिषेक शर्मा एवं मुकुल वर्मा के साथ मिलकर बेरोजगार व्यक्तियों को चिह्नित कर उनको झांसे में लेकर नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ठगते थे। मुकुल वर्मा फर्जी आईडी और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर अपने लैपटॉप पर तैयार करता था जिसे अनिकेत दत्ता अपनी मेल आईडी से लोगों को मेल करता था।

इनके इस काम में अभिषेक शर्मा ऐसे लोगो से मिलता था, जो बेरोजगार होते थे तथा उन्हें नौकरी की सख़्त जरूरत होती थी। उन्हें सेना एवं रेलवे में नौकरी का झांसा देकर कहता था कि उसकी सेना एवं रेलवे के अधिकारियों से संपर्क है फिर वह लोगों को अनिकेत दत्ता से मिलवाता था। ये तीनों आरोपित प्रत्येक व्यक्तियों से करीब सवा लाख रुपये लेते थे जिन पैसों को वह आपस मे बांट लेते थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments