
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर कथित रूप से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। अब इस मामले में उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें देशभक्त होने की सजा दी जा रही है।
सीबीआई के 18 अधिकारियों द्वारा छापा मारने का दावा
एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े का ये बयान शुक्रवार को उनके आवास और अन्य परिसरों पर की गई छापेमारी के जवाब में आया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीबीआई के 18 अधिकारियों ने बीते दिन उनके घर पर छापा मारा था। इस दौरान उनकी पत्नी और बच्चे उनके घर में मौजूद थे। समीर वानखेड़े ने आगे दावा किया कि सीबीआई अधिकारियों ने उनकी पत्नी क्रांति रेडकर का फोन भी अपने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा, सीबीआई ने उनकी बहन यास्मीन वानखेड़े के घर से 28,000 रुपए और उनके पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े के घर से 28,000 रुपए बरामद किए। इसके अलावा वानखेड़े के ससुर के घर समीर से 1800 रुपए भी बरामद किए गए हैं।
भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई की कार्रवाई
सीबीआई ने शुक्रवार को एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े और आर्यन खान ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले से जुड़े तीन अन्य लोगों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामले के बाद देश भर में 29 स्थानों पर तलाशी ली। सीबीआई ने आर्यन खान ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। सीबीआई ने मुंबई, दिल्ली, रांची (झारखंड) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 29 ठिकानों पर छापेमारी की है। गौरतलब है कि वानखेड़े ने कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था और कथित ड्रग मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था।