Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeCrimeFirozabad: फिरोजाबाद में युवती की हत्या, ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Firozabad: फिरोजाबाद में युवती की हत्या, ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Firozabad : फिरोजाबाद जिले(​​Firozabad district) के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक युवती की बिजली के एक उपकरण से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आशीष तिवारी ने बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी निवासी रामशंकर की पुत्री हनी (28) की हत्या सोमवार रात्रि उसके घर के बाहर ही कर दी गई। उन्होंने कहा कि परिजनों ने हत्या का आरोप ई-रिक्शा चालक पर लगाया है। ई-रिक्शा चालक रिंकू प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

परिजनों के हवाले से एसएसपी ने बताया कि हनी के पिता रामशंकर ई-रिक्शा की गैरेज चलाते हैं। सोमवार सुबह ई-रिक्शा चालक रिंकू प्रजापति से उनका विवाद हुआ था और रात को जब रिंकू ई-रिक्शा खड़ा करने आया तो हनी ने जाकर गैरेज का दरवाजा खोला। इसी दौरान उसने मौका पाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और रिंकू की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments