
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्ध महाराष्ट्र के प्रसिद्ध तीर्थ शिरडी के साईं बाबा के बारे में विवादित बयान देने पर केस दर्ज किया गया है। शिरडी साई संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। इस एफआईआर के बाद से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुश्किलें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बागेश्वर बाबा ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। वहीं संत समाज का कहना है कि साईं बाबा की टिप्पणी पर संतों का कहना है कि हिंदू राष्ट्र की भावना की वजह से लोग डरे हुए हैं इसीलिए झूठी FIR हुई है बाक़ी महाराज जी जो कहे वही सही।
क्या है पूरा मामला जिसपर मचा है घमासान
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने अपने एक बयान में कहा कि ‘हमारे धर्म के शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है। शंकराचार्य की बात मानना हर सनातनी का धर्म है क्योंकि वह हमारे धर्म के प्रधानमंत्री हैं।
कोई भी संत…चाहे हमारे धर्म के हों या फिर कोई और हों…वे संत, युगपुरुष और कल्पपुरुष हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं।’ उन्होंने कहा कि ‘साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं मगर भगवान नहीं हो सकते हैं। यह बोलना विवाद का विषय हो जाएगा लेकिन यह बोलना भी जरूरी है कि गीदड़ की खाल पहन लेने से कोई शेर नहीं हो जाता।’