Friday, June 13, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमीरा-भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र में नाले साफ़ का आयुक्त ने लिया जायजा

मीरा-भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र में नाले साफ़ का आयुक्त ने लिया जायजा

मीरा-भायंदर। मीरा-भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त और प्रशासक राधाबिनोद शर्मा ने आज शहर के विभिन्न इलाकों में नाले साफ़ करने का निरीक्षण किया। उन्होंने सीधे मौके पर जाकर काम की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान एम.एम.आर.डी.ए.रोड, घोडबंदर ओपनिंग, महाजनवाड़ी, मिरा गाउठण, पेणकरपाड़ा, सृष्टी परिसर और अयप्पा मंदिर के पास के नाले की सफाई का निरीक्षण किया गया। मीरा-भायंदर शहर में कुल 208 कच्चे और पक्के नाले हैं। इनकी सफाई समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए आवश्यक मशीनें जैसे जे.सी.बी., पोकलन मशीन, हायड्रा, डंपर और मजदूर उपलब्ध कराए गए हैं।
काम की निगरानी और प्रगति
प्रत्येक प्रभाग में कनिष्ठ अभियंता और स्वच्छता निरीक्षकों की देखरेख में काम चल रहा है। रोजाना काम की प्रगति का आकलन किया जा रहा है, ताकि सफाई का कार्य निर्धारित समय पर और उच्च मानकों के साथ पूरा हो सके। इस साल से स्मार्ट मॉनिटरिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें काम की जीपीएस लोकेशन, फोटो दस्तावेज़ीकरण और समयानुसार रिपोर्टिंग की जाएगी, ताकि कार्य की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त डॉ. सचिन बांगर, उप स्वच्छता अधिकारी प्रकाश पवार, स्वच्छता निरीक्षक अनिल राठोड और संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments