Friday, June 13, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedपुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 5 महिला नक्सली हिरासत में,...

पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 5 महिला नक्सली हिरासत में, 36 लाख का था इनामी, हथियार भी जब्त

गड़चिरोली। गड़चिरोली जिले के भामरागढ़ तालुका स्थित बिनगुंडा क्षेत्र में एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान के तहत गड़चिरोली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने 5 महिला नक्सलियों को हिरासत में लिया, जिनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी छत्तीसगढ़ राज्य की निवासी हैं और कई हिंसक घटनाओं में शामिल रही हैं। इन सभी पर कुल 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी 18-19 मई के बीच की गई जब पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि 50-60 नक्सली बिनगुंडा इलाके में पुलिस पर घात लगाकर हमला करने की योजना बना रहे हैं। गिरफ्तार नक्सलियों में उंगी मंगरु होयम उर्फ सुमाली (28), पल्लवी केसा मीडियम उर्फ बूंदी (19) और देवे कोसा पोडियाम उर्फ सविता (19) शामिल हैं। इनके अलावा दो अन्य नक्सली नाबालिग हैं, जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उंगी होयम प्लाटून नंबर 32 की डिवीजनल कमेटी की सदस्य है और उस पर 16 लाख, पल्लवी पर 8 लाख और देवे पर 4 लाख रुपये का इनाम था। नाबालिगों पर कुल 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों यतीश देशमुख, एम. रमेश, सत्यसाईं कार्तिक और पुलिस उपाधीक्षक विशाल नागरगोजे के मार्गदर्शन में तथा सीआरपीएफ की C-60 यूनिट और 37वीं बटालियन की 6 टीमों द्वारा संचालित किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध नागरिकों की गतिविधि दिखाई दी, जिनमें से कुछ हथियारों और वर्दी में थे। पांच को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य जंगल की ओर भाग निकले।
गिरफ्तारी के दौरान एक ऑटोमैटिक SLR राइफल, एक 303 राइफल, तीन SLR राइफलें, दो लोडेड बंदूकें और अन्य सामरिक सामग्री बरामद की गई हैं। यह ऑपरेशन आईजी संदीप पाटिल, डीआईजी अंकित गोयल और सीआरपीएफ के डीआईजी अजय कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। जनवरी 2022 से अब तक गड़चिरोली पुलिस ने कुल 103 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिससे नक्सल विरोधी प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments