Friday, June 13, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedश्री सप्तश्रृंगी इमारत हादसे में 6 की मौत, 6 गंभीर घायल, 35...

श्री सप्तश्रृंगी इमारत हादसे में 6 की मौत, 6 गंभीर घायल, 35 साल पुरानी इमारत का स्लैब गिरा

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कल्याण पूर्व के मंगलाघो नगर इलाके में स्थित 35 साल पुरानी श्री सप्तश्रृंगी नामक चार मंजिला इमारत में दोपहर करीब 2:15 बजे उस समय हुई जब इमारत की दूसरी मंजिल का स्लैब अचानक भरभराकर गिर गया और सीधा ग्राउंड फ्लोर तक आ गिरा। इससे इमारत का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वहां रह रहे लोग मलबे में दब गए। मृतकों में तीन महिलाएं, डेढ़ साल का एक बच्चा और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं जिनकी पहचान प्रमिला साहू (58), नामस्वी श्रीकांत शेलार (1.5), सुनीता साहू (37), सुजाता पाधी (32), सुशीला गुजर (78) और व्यंकट चव्हाण (42) के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए छह लोगों में अरुणा रोहिदास गिरणारायन (48), शरवील श्रीकांत शेलार (4), विनायक मनोज पाधी (45), यश क्षीरसागर (13), निखिल खरात (27) और श्रद्धा साहू (14) शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड, ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल (TDRF), पुलिस बल, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। ऑपरेशन देर शाम तक चला और सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन ने बताया कि इमारत में हाल ही में मरम्मत का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन उसकी संरचनात्मक स्थिति जर्जर थी, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की तकनीकी और प्रशासनिक जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे ने फिर एक बार शहर में मौजूद पुरानी और असुरक्षित इमारतों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ितों को हर संभव सहायता देने और जिले की अन्य जर्जर इमारतों की तत्काल जांच करने का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments