Wednesday, July 9, 2025
Google search engine
HomeCrimeहोटल में वेटर को दिया दारू -मुर्गा का आर्डर, आर्डर लाने में...

होटल में वेटर को दिया दारू -मुर्गा का आर्डर, आर्डर लाने में हुई देरी हुई तो चोपर से वेटर पर हमला

ठाणे। कोयता गैंग की ठाणे में दहशत खत्म भी नहीं हुई कि एक होटल में ग्राहक बनकर आए कुछ बदमाशों ने वेटर को चोपर से काट दिया है। बदमाशों ने यह वारदात दारु और मुर्गा परोसने में हुई थोड़ी देरी पर अंजाम दिया है। गनीमत रही कि होटल के अन्य स्टॉफ ने बीच बचाव कर घायल वेटर को अस्पताल पहुंचाया, जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक यह पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस समय यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला ठाणे शहर के ब्रह्मांड आजाद नगर स्थित सागर गोल्डन हिल टॉप होटल का है। वायरल हो रहे वीडियो में घटना का समय रात में 11:30 बजे का दिख रहा है। इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि दो बदमाश होटल में आकर बैठते हैं और वेटर उनसे आर्डर लेकर चला जाता है। इस दौरान बदमाश एक दो बार आवाज भी लगाते हैं, लेकिन वेटर को इन बदमाशों के लिए खाना परोसने में थोड़ी देरी हो गई। इस बात को लेकर बदमाशों ने पहले तो वेटर से बहस किया, फिर हाथापायीं की। देखते ही देखते एक बदमाश ने चोपर उठाकर वेटर के ऊपर वार कर दिया। वेटर ने अपने बचाव की कोशिश की तो बदमाशों ने एक के बाद एक कई और वार किए। इससे वेटर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की पहचान ओमकार भोसले और अभी पाटिल के रूप में हुई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद कासर वडवली पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments