भंडारा। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के तुमसर तालुका के गोबरवाही गांव में एक कार्यक्रम में अश्लील डांस किये जाने का मामला सामने आया है। अश्लीलता की हद पार करते हुए स्टेज पर डांस कर रही युवती ने अपने कपड़े उतार दिए और इस दौरान कुछ युवकों ने अश्लील हरकत भी की और पैसे उड़ाये। इससे जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया और कार्रवाई शुरू हो गयी है। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के आयोजकों समेत कई के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, तुमसर तालुका के नाकाडोंगरी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोबरवाही गांव में ‘मंडई मेला’ के अवसर पर अश्लील डांस का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम 17 नवंबर की रात में आयोजित किया गया था, जिसमें नागपुर से एक डांस ग्रुप को बुलाया गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। निलंबित पुलिस कर्मियों के नाम राकेश सिंह सोलंकी (हेड कांस्टेबल) और राहुल परतेती (कांस्टेबल) हैं। इस मामले में पुलिस ने नागपुर आरके हंगामा ग्रुप के पांच लोगों और कार्यक्रम आयोजित करने वाले और अश्लील वीडियो फैलाने वाले पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 बी, 294, 509 के तहत केस दर्ज किया है। कार्यक्रम में मौजूद होने के बावजूद कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। जबकि सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन मदानकर को भी भंडारा पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। इस मामले की आगे की जांच भंडारा उपविभागीय पुलिस अधिकारी अशोक बागुल कर रहे है।