Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedडॉ.संतोष पांडे की एक्यूपंक्चर तकनीक को ज़रीन खान ने बताया जादुई

डॉ.संतोष पांडे की एक्यूपंक्चर तकनीक को ज़रीन खान ने बताया जादुई

मुंबई। सांताक्रूज वेस्ट स्थित रेजुआ एनर्जी सेंटर के भव्य पुन: लॉन्च समारोह में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। इस अवसर पर ईशा कोप्पिकर, ज़रीन खान, सुनंदा शेट्टी, अंजन श्रीवास्तव, एकता जैन और अंक ज्योतिषी गौतम आज़ाद मौजूद रहे। समारोह का आयोजन डॉ. संतोष पांडे ने किया, जहां पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ इस नए अध्याय की शुरुआत हुई। ज़रीन खान ने डॉ.पांडे को “जादूगर” बताते हुए कहा कि उनकी एक्यूपंक्चर तकनीक ने न केवल उन्हें बल्कि उनकी मां को भी ठीक किया। ईशा कोप्पिकर ने केंद्र की वैज्ञानिक और आध्यात्मिक चिकित्सा पद्धतियों की सराहना की, जबकि सुनंदा शेट्टी ने डॉ. पांडे की विनम्रता और उपचार विधियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर महामंडलेश्वर 1008 श्री शिवानंद जी महाराज, कर्नल एन. पी. सिंह, आचार्य गौरव गुरुजी, प्रियंशु पैनुली, वंदना जोशी, रहीला रहमान और सचिन दानाई भी उपस्थित रहे। रेजुआ एनर्जी सेंटर में एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, डाइट थेरेपी, कपिंग थेरेपी, हाइड्रोजन थेरेपी, साउंड मेडिटेशन, कॉलोन क्लीनिंग, कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर और फिजियोथेरेपी जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं। डॉ. पांडे ने कहा कि उनका उद्देश्य मानसिक, शारीरिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक पुनर्जीवन के साथ किफायती और नवीन दर्द प्रबंधन समाधान प्रदान करना है। मुंबई के दादर, सांताक्रूज वेस्ट, तारदेव और पवई में स्थित रेजुआ एनर्जी सेंटर, प्राकृतिक और प्रभावी उपचार के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी सेवाएं बढ़ा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments