Friday, December 6, 2024
Google search engine
HomeLifestyleमहाकुंभ के लिए योगी सरकार ने जारी किए एक हजार करोड़ रुपये,...

महाकुंभ के लिए योगी सरकार ने जारी किए एक हजार करोड़ रुपये, बड़ी परियोजनाओं पर होगा काम

प्रयागराज। योगी सरकार ने प्रयागराज में वर्ष 2025 में होने वाले महाकुंभ में स्थायी परियोजनाओं पर 2500 करोड़ रुपये का बजट देने का निर्णय किया था। एक हजार करोड़ रुपये का बजट 30 मई को ही सरकार जारी कर चुकी है। शुक्रवार को एक हजार रुपये और जारी कर दिए गए। इस बजट से मेला संबंधी बड़ी परियोजनाओं पर काम होगा।
सरकार ने महाकुंभ 2025 के लिए परियोजनाओं को तीन हिस्सों में रखा है। बड़ी परियोजनाएं जिसमें एक वर्ष से अधिक का समय लगना है। इसमें रेलवे ओवर ब्रिज, फ्लाई ओवर, स्थाई निर्माण आदि शामिल हैं। दूसरी श्रेणी में छोटी परियोजनाएं हैं जो एक वर्ष से कम के समय में पूरी हो सकती हैं। इसमें सड़क, संपर्क मार्ग, पार्किंग आदि रखा गया है। तीसरी श्रेणी में महाकुंभ के अस्थाई कार्य रखे गए हैं, जो मेला क्षेत्र में होने हैं। बड़ी परियोजनाओं के लिए अब तक दो हजार करोड़ रुपये का बजट सरकार जारी कर चुकी है।
पर्यटन विभाग ने जारी किए थे 40 करोड़
प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 40 करोड़ रुपए जारी किए थे। धनराशि से दरियाबाद स्थित तक्षक तीर्थ, महर्षि भारद्वाज आश्रम, द्वादश माधव मंदिर, पंचकोशी परिक्रमा पथ के मंदिरों, कल्याणी देवी मंदिर, अलोपशंकरी देवी, पड़ीला महादेव मंदिर, दुर्वासा ऋषि आश्रम आदि धार्मिक स्थलों का पर्यटन विकास किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments