Saturday, January 18, 2025
Google search engine
HomeCrimeदादर रेलवे स्टेशन पर छात्रा की चोटी काटने की घटना ने चौंकाया,...

दादर रेलवे स्टेशन पर छात्रा की चोटी काटने की घटना ने चौंकाया, 2017 के ‘चोटी कटवा’ की यादें ताजा

मुंबई। मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक अजीब और चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक व्यक्ति ने एक कॉलेज छात्रा की चोटी उसकी जानकारी के बिना काट दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना ने 2017 के ‘चोटी कटवा’ के डर को फिर से उजागर कर दिया, जब हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महिलाओं के बाल रहस्यमय तरीके से काटे जाने की घटनाएं सामने आई थीं। पीड़िता, जो मुंबई के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्रा है, कल्याण से माटुंगा रोड (पश्चिम रेलवे) के लिए विशेष महिलाओं की लोकल ट्रेन से यात्रा कर रही थी। सुबह लगभग 9:29 बजे, वह दादर स्टेशन पहुंची और पश्चिम रेलवे फुटओवर ब्रिज की ओर बढ़ रही थी। तभी, बुकिंग काउंटर के पास उसे अचानक कुछ चुभने का एहसास हुआ।
महिला ने पीछे मुड़कर देखा, तो पाया कि एक अपरिचित व्यक्ति तेजी से बैग लेकर भाग रहा था। उसने जमीन पर बाल पड़े देखे और महसूस किया कि उसकी चोटी काट दी गई थी। घबराई छात्रा ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचना दी। आरपीएफ ने उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाए और एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी। इसके बाद पीड़िता मुंबई सेंट्रल सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पास पहुंची, जहाँ उसकी शिकायत दर्ज की गई। मुंबई सेंट्रल जीआरपी ने शिकायत को पीएनसी नंबर 3/2025 U/S 133 बीएनएस के तहत दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
2017 की ‘चोटी कटवा’ घटनाओं की यादें ताजा
2017 में ‘चोटी कटवा’ घटनाओं ने उत्तर भारत में महिलाओं के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया था, जब कई महिलाओं को रहस्यमय तरीके से बाल कटने की शिकायत करनी पड़ी थी। इन घटनाओं का कारण आज तक पता नहीं चल सका है, लेकिन उन्होंने समाज में व्यापक चिंता फैलाई थी। दादर की इस घटना ने मुंबई में महिलाओं के बीच फिर से असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और अपराधी को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दी जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments