Thursday, April 18, 2024
Google search engine
HomeIndia‘श्रीराम का सम्मान, हिंदुत्व का धनुषबाण’, सीएम एकनाथ शिंदे की कल से...

‘श्रीराम का सम्मान, हिंदुत्व का धनुषबाण’, सीएम एकनाथ शिंदे की कल से दो दिनों की अयोध्या यात्रा

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कल से दो दिनों का अयोध्या दौरा है. वैसे तो वे पहले भी अयोध्या आकर भगवान श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की हैसियत से वे पहली बार अयोध्या आ रहे हैं. सीएम शिंदे के साथ उनके समर्थक सांसद और विधायक भी अयोध्या यात्रा में शामिल होंगे. आज (7 अप्रैल, शुक्रवार) ठाणे और नासिक से अयोध्या के लिए ट्रेन में एकनाथ शिंदे के समर्थक अयोध्या के लिए रवाना होंगे. अपने अयोध्या दौरे में सीएम शिंदे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे.

सीएम शिंदे 8 अप्रैल को लखनऊ पहुंचेंगे और 9 अप्रैल (रविवार) को भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. 9 अप्रैल की शाम को उनकी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है. अयोध्या में लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर सीएम एकनाथ शिंदे की अयोध्या यात्रा से संबंधित पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं. पोस्टरों में लिखा है- ‘श्रीराम के सम्मान के लिए, हिंदुत्व का धनुषबाण लिए चलो अयोध्या’ आज एकनाथ शिंदे की शिवसेना कीओर से सीएम की अयोध्या यात्रा को लेकर एक नया टीजर भी जारी किया गया.

सीएम शिंदे की अयोध्या यात्रा की तैयारियां जोरों पर, श्रीराम का नाम पोस्टरों पर
मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे की जिम्मेदारी नासिक के शिवसेना के पार्टी पदाधिकारियों को सौंपी गई है. इसके लिए नासिक से एक स्पेशल ट्रेन आरक्षित की गई है. 13 हजार से ज्यादा शिवसैनिक भी अयोध्या जा रहे हैं. सीएम शिंदे राम मंदिर जाकर महाआरती करेंगे. वे सरयू नदी के किनारे भी आरती करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और उनसे अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करेंगे. सीएम एकनाथ शिंदे के अयोध्या पहुंचने से पहले अयोध्या में उनके ‘चलो अयोध्या’ के पोस्टर-बैनर लगे हैं, जिनसे सारा वातावरण राममय हो गया है.

महाआरती और राम लला के दर्शन का कार्यक्रम, भगवामय हुआ वातावरण
अयोध्या के हनुमान गढ़ी, राम मंदिर परिसर में जगह-जगह एकनाथ शिंदे के स्वागत में पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टरों और बैनरों पर प्रभु श्रीराम और छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र हैं. इनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे, धर्मवीर आनंद दिघे, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के चित्र हैं. इनके साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा फोटो लगा है. पोस्टर में शिवसेना का झंडा और धनुषबाण का निशान भी अंकित है. इस तरह इन पोस्टरों और बैनरों से माहौल भगवामय हो गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments