Monday, March 25, 2024
Google search engine
HomeIndiaउद्धव गुट की फडणवीस और गडकरी के गढ़ भेदने की तैयारी, इस...

उद्धव गुट की फडणवीस और गडकरी के गढ़ भेदने की तैयारी, इस दिन नागपुर में होगी MVA की ‘वज्रमुठ सभा’

छत्रपति संभाजीनगर में ‘वज्रमुठ सभा’ के बाद महा विकास अघाड़ी की दूसरी बैठक नागपुर में होगी. यह बैठक 16 अप्रैल को होगी. नागपुर के सुधार परियोजना मैदान में बैठक करने का निर्णय लिया गया है. छत्रपति संभाजीनगर में वज्रमूठ की बैठक को मिली प्रतिक्रिया के बाद महाविकास अघाड़ी फिलहाल सक्रिय मोड में है.

एक्टिव मोड में MVA
11 अप्रैल को मुंबई में महाविकास अघाड़ी द्वारा एक मशाल मार्च निकाला जाएगा. उसके तुरंत बाद इसी सप्ताह 16 अप्रैल को नागपुर में महासभा का आयोजन किया गया है. नागपुर के सुधार के लिए यह बैठक इसी मैदान पर होगी. लेकिन बीजेपी विधायक कृष्णा खोपड़े ने इस आधार पर बैठक करने का विरोध किया है. उक्त क्षेत्र को खेलों के लिए सरकारी कोष से विकसित किया गया है. उन्होंने संबंधित विभाग को पत्र लिखकर सवाल किया है कि यह मैदान राजनीतिक सभा के लिए क्यों दिया जा रहा है.

बीजेपी ने जताया ऐतराज
बीजेपी विधायक कृष्णा खोपड़े ने अपने पत्र में कहा कि नागपुर में मैदान में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल और बास्केटबॉल आदि खेलों का आयोजन किया जाता है. इस मैदान में हमेशा सुबह और शाम भीड़ रहती है. खेलों के लिए विकसित मैदान किसी राजनीतिक दल को नहीं दिया जाना चाहिए.

गडकरी और फडणवीस के गढ़ के बैठक
पिछले कुछ सालों में नागपुर में पिछले कुछ चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी के दो दिग्गज नेता नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस हैं. गडकरी केंद्रीय मंत्री हैं और देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री हैं. इन दोनों नेताओं का होम ग्राउंड नागपुर है. बीजेपी के गढ़ नागपुर की शिखाकर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चुन लिया गया है. इसलिए कांग्रेस का भरोसा डगमगा चुका है. इसलिए महाविकास अघाड़ी ने छत्रपति संभाजीनगर बैठक के बाद दूसरी बैठक के लिए नागपुर को चुना है. अब देखना यह होगा कि यह बैठक धरातल पर उतरती है या नहीं.

प्रदेश भर में महाविकास अघाड़ी की 16 बैठकें
महा विकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र में बीजेपी और शिंदे समूह की सरकार के खिलाफ अपना गरजना शुरू कर दिया है. प्रदेश भर में महा विकास अघाड़ी की 16 बैठकें होंगी. पहली बैठक छत्रपति संभाजीनगर में हुई थी. इस बैठक में एनसीपी और शिवसेना ठाकरे गुट के नेता मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments